Verb • better • carry • carry • forward • further • pass down • pass • push • put on • rush | |
आगे: front along up forwards Forth fore afore firstly | |
बढाना: addition aggravate blow up enhancing extend | |
आगे बढाना in English
[ age badhana ] sound:
आगे बढाना sentence in Hindi
Examples
- greater is the chance of scaling up.
उतना ही ज्यादा संभव होगा इसे आगे बढाना । - If the violence of Islamism 1.0 rarely succeeds in forwarding the Shari'a, the Islamism 2.0 strategy of working through the system does better. Islamists, adept at winning public opinion, represent the main opposition force in Muslim-majority countries such as Morocco, Egypt, Lebanon, and Kuwait. Islamists have enjoyed electoral success in Algeria in 1992, Bangladesh in 2001, Turkey in 2002, and Iraq in 2005.
यदि हिंसा के द्वारा इस्लामवाद 1.0 से शरियत को आगे बढाना शायद ही सम्भव हो पाता है तो इस्लामवाद 2.0 के द्वारा व्यवस्था के माध्यम से कार्य करने की रणनीति अधिक सफल होती है। इस्लामवादी जनता का विश्वास अर्जित करने में सफल रहते हैं और अनेक मुस्लिम बहुल देशों में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रहे हैं जैसे मोरक्को, मिस्र, लेबनान और कुवैत। इस्लामवादियों को अल्जीरिया में 2002 में, बांग्लादेश में 2001 में और 2005 में इराक में चुनावी सफलता मिल चुकी है। - I recall in about 1997, during one of my early forays around Manhattan with Irwin Hochberg in search of funds for the Middle East Forum, his showing me a handsomely typed-out schedule of his day. Irwin being the president of a sizable accounting firm, I would have supposed his day filled with customers, colleagues, and other of his “day-job” obligations. But no, every last activity that day was in some way devoted to philanthropy - helping me, helping others, teaching a class, making an investment, doing administration - advancing the welfare and security of Israel.
मुझे स्मरण आता है कि 1997 में मैनहट्टन में मिडिल ईस्ट फोरम के लिये आर्थिक सहायता के निमित्त जब इरविन होचबर्ग से मिला तो उन्होंने अत्यंत व्यवस्थित ढंग से टाइप किया हुआ दिन भर का कार्यक्रम दिखाया । मुझे लगा कि एक बडी फर्म के मुखिया होने के चलते दिन भर वे ग्राहकों, अपने सहयोगियों या अन्य अपने कार्य से सम्बंधित गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे । परंतु ऐसा नहीं था वरन उनके दिन की सभी गतिविधियों में लोगों को सेवा के लिये आर्थिक सहायता देने या अन्य सेवा कार्य का कार्यक्रम अधिक था , जिसमें कि मुझे आर्थिक सहायता प्रदान करना, अन्य लोगों की सहायता करना , एक कक्षा में अध्यापन कार्य करना , कोई निवेश करना , प्रशासन करना तथा इजरायल के कल्याण और सुरक्षा को आगे बढाना शामिल था । - But that combination has failed this troubled region. The first functional election in the Palestinian Authority has thrown up Hamas. In December, 2005, the Egyptian electorate came out strongly for the Muslim Brotherhood, a radical Islamic party, and not for liberal elements. In Iraq, the post-Saddam electorate voted in a pro-Iranian Islamist as prime minister. In Lebanon, the voters celebrated the withdrawal of Syrian troops by voting Hezbollah into the government. Likewise, radical Islamic elements have prospered in elections in Saudi Arabia and Afghanistan.
इस पहल का सकारात्मक पक्ष लोकतन्त्र को आगे बढाना है.ऐतिहासिक आंकङे इस बात की पुष्टि करते हैं कि लोकतान्त्रिक देश आपस में युद्ध नहीं करते और सम्पन्न रहते हैं.इसलिये मध्यपूर्व के रोग निवारण के लिये इन डाक्टरों की नजर में चुनाव औषधि है.परन्तु इस समस्याग्रस्त क्षेत्र में यह मिश्रण असफल रहा. फिलीस्तीनी अथारिटी में सम्पन्न प्रथम चुनाव में हमास को सत्ता प्राप्त हो गई. दिसम्बर 2005 में मिस्र के मतदाताओं ने उदारवादी तत्वों के स्थान पर कट्टरपंथी मुस्लिम ब्रदरहुड का समर्थन किया था.ईराक में भी सद्दाम हुसैन के पश्चात मतदाताओं ने ईरान परस्त इस्लामवादी को प्रधानमन्त्री के रुप में चुना.लेबनान में भी सीरिया की सेना की वापसी का स्वागत करते हुये लोगों ने हिजबुल्लाह की सरकार चुनी. इसी प्रकार सऊदी अरब और अफगानिस्तान में भी कट्टरपंथी तत्वों ने चुनावों में सफलता प्राप्त की.